पुलिस की लगातार छापेमारी से अपराधियों में खौफ

कुमार चंद्रभूषण की रिपोर्ट


रामपुर(कैमूर) ।। प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के द्वारा, दल बल के साथ सोमवार की रात्रि लगातार 18 जगहों में छापेमारी किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप सवार गांव के डबल मर्डर केस के आरोपी भरत पासवान ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। तो मारपीट का केस नंबर 29/ 22 के आरोपी राजेश यादव पिता पालक धारी यादव को गिरफ्तार किया गया। अन्य भूमि विवाद व मारपीट के आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम से मिली जानकारी के अनुसार सवार डबल मर्डर कांड केस में कुल बारह अभियुक्त थे जिसमें कि छः नामजद थे और छः अज्ञात थे। प्रशासन द्वारा छः अज्ञात एवं चार नामजद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया जा चुका है। दो फरार चल रहे थे लगातार छापेमारी से परेशान हो भरत पासवान द्वारा कोर्ट में आत्मसमर्पण किया गया। एक अभियुक्त की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट से अगले आदेश तक रोक लगाया जा चुका है। प्रशासन द्वारा चार्ज शीट दाखिल किया जाएगा जिससे कि अपराधियों को सजा मिल सके। उनके द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र के धपोखर गांव के मारपीट के मामले में नामित आरोपी रियाजुद्दीन अंसारी, फिरोज अंसारी,सरजुदीन अंसारी, मकसूद अंसारी, अरुण पाठक, दीपेंद्र पाठक, राजगृह पाठक, दुर्गा पाठक, अमांव गांव के रियाजु, सेराजु, एजाज, इम्तियाज, कसमुद्दीन, भलुहा गांव के राधेश्याम तिवारी, बरांव गांव के बाबूराम यादव व उसकी पत्नी राजेश यादव की पत्नी यह सभी घर छोड़कर फरार हो चुके थे। थाना क्षेत्र के दुबौली गांव में विगत महीने में हुए चोरी के मामले के फरार तीन अभियुक्तों के यहां भी छापेमारी किया जा रहा है जोकि फरार है। प्रशासन द्वारा छापेमारी व गस्ती लगातार जारी है। जिससे कि लोगों में संतुष्टि देखने को मिल रहा है, तो अपराधी व असामाजिक तत्वों में भय व्याप्त है।थाना अध्यक्ष ने कहा कि मुजरिमों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट