जनता दरबार में दो मामले का हुआ निष्पादन

जिला संवादाता चंद्रभूषण तिवारी कि रिपोर्ट


कैमुर ।। कुदरा थाना परिसर में लगा जनता दरबार दो मामले हुआ निष्पक्ष रुप से निष्पादित। आपको बताते चलें कि भूमि संबंधित मामले के निपटारे हेतु, बिहार सरकार के निर्देशानुसार हर शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इस शनिवार को भी अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष प्रभार सचिन कुमार की उपस्थिति में भूमि संबंधित मामले के निपटारे हेतु, जनता दरबार का आयोजन किया गया। अंचल वासियों द्वारा  भूमि संबंधित मामले के निपटारे हेतु कुल पांच आवेदन दिया गया। जिसमें से की नए एक मामले का एवं पुराने एक मामले का कुल 2 मामले का निष्पादन उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा साक्ष्य देखने के बाद निष्पक्ष रुप से निष्पादित किया गया। एवं चार मामले में द्वितीय पक्ष के ना होने की वजह से,अगले शनिवार के लिए आवेदकों को समय दिया गया। साथ ही द्वितीय पक्ष उपस्थित होने हेतु नोटिस जारी किया गया। उक्त अवसर पर राजस्व पदाधिकारी सुचिता कुमारी, एस आई प्रियंका कुमारी के साथ ही अंचल से आयें आवेदक उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट