कुदरवा नदी में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। कुदरा प्रखंड अंतर्गत सकरी पंचायत के गोलउडीह निवासी 12 वर्षीय बच्चे की कुदरवा नदी में नहाने के क्रम में डूबने से हुआ मौत।परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 2:00 बजे के लगभग गोलूउडीह निवासी सुजीत कुमार उम्र 12 वर्ष पिता रिंकू चौधरी कुदरवा नदी में स्नान करने के लिए गया था। स्नान करने के क्रम में अधिक पानी में चला गया,जिससे कि डूबने लगा, मौजूद आसपास के लोगों द्वारा नदी से निकाला गया। जिसे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा लाया गया। कुदरा स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों द्वारा तत्काल जांच किया गया। तो पाया गया कि बच्चे की मौत हो चुका है।थानाध्यक्ष के निर्देश में पहुंचे एस आई मोहम्मद शेरशाह द्वारा घटना की जानकारी लिया गया।थाना प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए, अंत परीक्षण हेतु शव को सदर अस्पताल भभुआँ भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट