पति-पत्नी विवाद मे पत्नी ने खाया जहर

भभुआ ।। बच्चों का बिबाद इस कदर बढ़ा कि घर कि महिला ने जहर का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त करनी चाही लेकिन घर वालो ने देख तुरन्त भभुआ हॉस्पिटल ले गए जहाँ पर डॉक्टरों ने तुरन्त इलाज चालू कर दिया  महिला कि पहचान भभुआ नगर के निवासी मोहम्मद अखलाक हुसैन की पत्नी रुबाना खातून ने  बच्चे के कारण उपजे विवाद के बाद घर मे रखे कीटनाशक को खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी ।घर वालों ने उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया जहाँ इलाज चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट