ऑनलाइन माध्यम से सभी कार्यपालक सहायक,पंचायत सचिव किये गए प्रशिक्षित

राजीव कुमार पाण्डेय

रामगढ़ ।। जिला प्रोग्रामर के द्वारा रामगढ़ प्रखंड के सभी पंचायत सचिव,कार्यपालक सहायकों ,सभी पंचायत राज पदाधिकारियों को goole meet के माध्यम से वर्चुअल प्रशिक्षित किया गया।

पंचायत निश्चय सॉफ्ट पर जिला अंतर्गत चल रही सभी राज्य सरकार की योजनाओं, यथा-मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना,मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नली पक्कीकरण निश्चय योजना, पंचायत सरकार भवन के निर्माण संबंधित सभी जानकारियां दी गई। सबसे पहले Nic के द्वारा दिनांक 27/07/2022को प्रशिक्षण दिया गया था। विभाग द्वारा विभागीय वेबसाइट state. bihar. gov. in पर पंचायत निश्चय सॉफ्ट पोर्टल में राज्य मे चल रही सभी योजनाओं के लिए एक मानक प्रपत्र विकसित कर प्रति उपलब्ध कराया जाना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट