सड़क बना जलाशय पदाधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रीपोर्ट


कैमूर ।। रामपुर प्रखंड के बेलांव बाजार से प्रखंड कार्यालय तक जाने वाले मुख्य सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से, प्रखंड वासियों को करना पड़ रहा है कठिनाइयों का सामना। बरसात के मौसम आते ही जगह-जगह जल जमाव हो जा रहा है। जिससे कि चार पहिया वाहन तो किसी तरह निकल जाता है। पर दो पहिया वाहन एवं पैदल यात्रियों को यह पता ही नहीं चलता है कि वह कब कीचड़ में गिर पड़े। जबकि इसी रास्ते से थाना, स्वास्थ्य विभाग,प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय भी जाया जाता है। पर पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। प्रखंड वासियों को कहना है कि पदाधिकारी इस ओर ध्यान दें तो समस्याओं का समाधान हो सकता है। पर कोई भी पदाधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट