नाग पंचमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा गुरु पूजन एवं गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित

दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट


दुर्गावती ।। जिले के दुर्गावती प्रखंड के जनार्दन पुर गांव में नाग पंचमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा गुरु पूजन एवं गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना, उसके उद्देश्य एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान की विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर आर एस एस के तरफ से विवेक कुमार ने अपना बौद्धिक प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि  भारत ही ऐसा देश है जहां विभिन्न नेताओं में एकता का जो स्वरूप है जिसके कारण यह राष्ट्र आज तक बचा हुआ है। इस राष्ट्र के विविध क्षेत्र को छिन्न-भिन्न किया गया चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो धर्म का क्षेत्र हो सामाजिक समरसता का क्षेत्र हो पर लगातार हमले किए गए हम सब मिलकर के राष्ट्र और समाज को जीवंत बनाए रहे इसी प्रयास की जरूरत है। 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक की स्थापना परम पूज्य केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा नागपुर में की गई हम सब उसी उद्देश्य को लेकर लगातार प्रयासरत है। स्वयं सेवक जो गुरु दक्षिणा करते हैं उसी के द्वारा संगठन अपना खर्च और विस्तार करता है। हम समर्पण भाव से साल में एक बार इस ध्वज को गुरु मानकर अपना तन मन धन समर्पित करते हैं। इस मौके पर  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, स्वयंसेवक धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार और भूसा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट