
माँ ललिता प्ले स्कूल चकाई में भक्त शिरोमणि गोस्वामी तुलसी दास जी की 523 वीं जयंती मनाई गई
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 04, 2022
- 432 views
जमुई से टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट
जमुई ।। माँ ललिता प्ले स्कूल चकाई में भक्त शिरोमणि गोस्वामी तुलसी दास जी की 523 वीं जयंती मनाई गई |इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र सिन्हा ने तुलसी दास जी के बारे में बताते हुए कहा कि वे कहा करते थे कि मनुष्य को सत्संग से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है और ज्ञान से ही प्रभु की प्राप्ति होती है साथ ही उनका कथन था कि -दया धर्म का मूल है !पाप मूल अभिमान |तुलसी दया न छोड़िये !जब तक घट में प्राण ||तुलसी दास जी की 39 रचनाओं में रामचरित्रमानस प्रमुख रचना है !जिसमें मानव रूपी नइया को भव सागर से कैसे प्रेम व एकता के साथ पार किया जा सकता है |इसका सरल चित्रण उस ग्रंथ में मिलता है साथ ही इनकी हनुमान चालीसा ;कवितावली ;गीतावली;विनय पत्रिका ;जानकी मंगल ;बरवै रामायण आदि 12 प्रमुख ग्रंथ हैं |इसके साथ ही स्कूल की उप प्राचार्य महोदया सीमा कुमारी व शिक्षिका सीनू कुमारी ने भी विचार रखी |
रिपोर्टर