अवैध हथियार रखने के जुर्म में व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत  लाखनडाही ग्राम वासी हरिहर राम उम्र 55 वर्ष पिता स्वर्गीय जीता राम को अवैध एक नाली बंदूक सहीत करमचट थाना प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किया गया। करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को लाखनडाही गाँव से सूचना मिला की कुछ लोग भूमि विवाद में, हथियार अपने हाथ में लेकर मारपीट कर रहे हैं, एवं खून खराबा पर उतारू हैं। तत्काल नही रोकने पर अप्रिय घटना घट सकती है।सूचना पुष्टि के लिए थाना अध्यक्ष द्वारा तत्काल सशस्त्र बल दिलीप कुमार, मिथिलेश कुमार, ओम प्रकाश राय, प्रियंका कुमारी, ददन पासवान, राधेश्याम पासवान के साथ सरकारी वाहन के साथ घटना स्थल की ओरर प्रस्थान किया।उक्त स्थल पर पहुंचा तो देखा कि एक आदमी अपने दाहिने हाथ में एक बंदूक लेकर किसी व्यक्ति से मारपीट कर रहा है।पुलिस देखकर उक्त व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में बंदूक लेकर अपने घर में छुपाने की नियत से भागने लगा। तत्पश्चात अपने साथ पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से, व्यक्ति के घर के पास से पकड़ कर उसके हाथ से बंदूक छीन कर जब्त करने पर पाया गया एक नाली बंदूक लोड था। व उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।थाना लाने के तत्पश्चात उससे पूछा गया तो उसने अपना नाम हरिहर राम उम्र लगभग 55 साल व पिता का नाम स्वर्गीय जीता राम बताया। संबंधित बंदूक के बारे में पूछताछ किया परंतु उसके द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।ना ही उक्त बंदूक के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत की गई। इससे साबित होता है कि वह इस अवैध बंदूक के द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने हेतु इसके द्वारा प्रयोग करता था।उक्त व्यक्ति को पीएचसी में स्वास्थ्य जांच करा अबैथ हथियार रखने के विरुद्ध धारा के तहत बृहस्पतिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट