दो अलग-अलग मामले में दो गाड़ी सहित शराब के साथ पाँच तस्कर गिरफ्तार भेजे गए जेल

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। मोहनियाँ थाना प्रशासन द्वारा एन एच 2 समेकित चेक पोस्ट से जांच के क्रम में दो अलग-अलग मामले में दो गाड़ी सहित शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थानाध्यक्ष ललन कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, थाना थानाध्यक्ष के निर्देश में थाना प्रशासन द्वारा नियमानुसार प्रतिदिन की भांति एन एच 2 पर जांच के क्रम में, गाड़ी नंबर डी एल 3 सी सी एल 9632 को जब जांच किया गया, तो उसके अंदर 1260 पीस 8pm 226 .800 लीटर मात्रा में शराब बरामद किया गया। जिसके आधार पर गाड़ी सहित विजय मलिक पिता दिलवाम मलिक ग्राम- वेरावल, थाना- गोहाना, जिला-सोनीपत स्थाई पता है पीडीएम कॉलेज बहादुरगढ़ जिला झाझर, हरीश कुमार पिता मोहन सिंह ग्राम- गुमाना, थाना- बहादुरगढ़, जिला- झाझर वकील खान पिता कमरुद्दीन खान ग्राम-धनोरागांव, थाना-नगीना, जिला-नूहमेवात को गिरफ्तार किया गया। जांच के क्रम में गाड़ी नंबर बी आर 01 ए एन 9577 को जब चेक किया गया तो, जांच के क्रम में ब्लैक डॉग 325 पीस 180ml का किंगफिशर बियर चार पीस 500ml का बरामद किया गया। जिसके आधार पर गाड़ी सहित रामजी साह उम्र 27 वर्ष पिता गोविंद शाह ग्राम-राजीव नगर रोड नंबर 24, पोस्ट-केदारी नगर, पटना, प्रशांत कुमार उम्र 23 वर्ष पिता विजय झा ग्राम-सरताजपुर, थाना-अहिमरपुर, जिला- मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार पांचों तस्करों को स्वास्थ्य जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट