अपने अधिकारों के मांग के लिए सरपंच संघ करेगा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत खड़सरा पंचायत के सरपंच विकास कुमार सिंह उर्फ धन्नू के द्वारा जानकारी दिया गया,  दुर्गावती प्रखंड  के ग्राम कचहरी के सभी पंच सरपंच द्वारा अपने अधिकारों की मांग को लेकर 5 अगस्त को भभूआँ जिला मुख्यालय पर पहुँच अपनी माँगो को लेकर सरकार की नीतियों के विरुद्ध बिरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के द्वारा पंच सरपंच के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।जिससे आहत होकर  बिहार के सभी पंच सरपंच आंदोलन के लिए बाध्य है। नीतीश सरकार ना कीसी प्रकार का कोई फंड देती  है ना ही कोई व्यवस्था दिया गया है। सरपंच को बहुत जगह सरकारी भवन भी उपलब्ध नही है। बहुत जगह ग्राम कचहरी का भवन भी अतिक्रमण है जिसे आज तक अंचल अधिकारी के द्वारा अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका है। प्रखंड से लेकर जिला तक कोई भी उँच अधीकारी हम लोगो की बातो को अनसुना कर देते है। जिसके विरूद्ध भभूआँ समाहरणालय में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया है। इनकी मांग है कि सभी पंच सरपंच का वेतन नियमीत किया जाए एक मजदूर मजदूरी करता है तो उसका मजदूरी महीने में मिल जाता है लेकिन पंच सरपंच का कोई ठीक नही है, कि मासिक वेतन कब मिलेगा दो साल बाद भी मासिक बेतन मिलेगा की नही अभी तक कोई ठीक नही है। अभी तक नव निर्वाचित सरपंच को 1रूपए  भी वेतन नही  दिया गया है। जबकी सरपंच का काम सबसे ज्यादा चलने वाला भाग दौड़ करने वाला है।कई सरपंच कि आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। ऐसे में कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। या तो नीतीश सरकार हम लोगों को अधिकार दे और मासिक वेतन दे या हम लोग का पद निरस्त कर दिया जाए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट