मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक में दिए गए आवश्यक निर्दोष

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट


नोखा/रोहतास ।। रोहतास जिले के नोखा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार और नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार की उपस्थिति में आगामी मुहर्रम का पर्व रक्षाबधन सावन पूर्णिमा को लेकर के चर्चा की गई। इसमें मोहर्रम पर्व पर ताजिया उठने की समय सीमा और इसे घुमाने और अन्य पूजा पर भी चर्चा की गई। जिनमें पश्चिम पट्टी में इमामबाड़ा  के पास चादर पोषी ,  और अन्य कई बातों पर चर्चा किया गया ।बबैठक में मोहर्रम पर्व को लेकर के रूट चार्ट की जानकारी ली  गई। खेल कूद और कई बातों पर चर्चा किया गया ।जिनमें उपस्थित खलीफा ने अपनी अपनी बातें रखी। बैठक में बिजय सेठ, राजेंद्र कुमार सिंह, गुलाम गौस हाशमी, मुखिया दयानंद सिंह, बबलू प्रसाद,  रमेश कुमार, बिंदेश्वरी  सिंह, अमित कुमार ,चौधरी माखन सिंह, काली मंदिर कमेटी और सभी मंदिर कमेटी मोहर्रम कमेटी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

              

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट