रामगढ़ थाना में दो कांडो मे जब्त 150लीटर शराब का किया गया विनिष्टिकरण

राजीव कुमार पाण्डेय


रामगढ़ ।। रामगढ़ थाने के द्वारा उत्पाद विभाग की निगरानी मे जब्त 150लीटर शराब का विनिष्टिकरण किया गया।यह कार्य मीडिया और उत्पाद विभाग के देख रेख मे संपादित किया गया। रामगढ़ थाना अध्यक्ष रामकल्याण यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि यह जो शराब का विनिष्टिकरण किया जा रहा है वह पिछले दिनों दो कांडो मे जब्त शराब है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट