एक हजार रक्षा सूत्र भेज दिए पर्यावरण संरक्षण के संदेश

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ संझौली से सोनू कुमार की रिपोर्ट


संझौली/रोहतास ।। विभिन्न सामाजिक अभियानों को लेकर कार्य कर रही जिले की स्वच्छता आइकॉन डा मधु ने रक्षाबंधन के पूर्व लगभग एक हजार लोगों को रक्षा सूत्र भेजा है। इस बार यह रक्षा सूत्र पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संदेश के साथ भेजा गया है। यह रक्षा सूत्र देश के प्रधानमंत्री तथा राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर रोहतास के जिलाधिकारी तक को डाक एवं विभिन्न माध्यमों से भेजा गया है। संझौली की पूर्व उप प्रमुख तथा वर्तमान पंचायत समिति सदस्य डा मधु ने बताया कि भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार के मौके पर रक्षा सूत्र भेज कर पर्यावरण को संरक्षित करने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि इस कड़ी में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं तथा व्यक्तिगत रूप से सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें रक्षा सूत्र भेजा गया है तथा साथ ही पर्यावरण संरक्षण की अपील भी की गई है। डा मधु के अनुसार गत वर्ष कोरोना जैसी भयावह त्रासदी के समय भी हजारों कोरोना योद्धाओं को उनके इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए सम्मान में रक्षा सूत्र भेजने का काम किया गया था। डा मधु ने बताया कि जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण की प्रकृति में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। ऐसे में पर्यावरण का संरक्षण अति आवश्यक है। रक्षा सूत्र भेजकर इस पुनीत कार्य में विभिन्न सरकारी संगठन राजनीतिक एवं सामाजिक गतिविधि से जुड़े लोगों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील भी की गई है।


       

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट