विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर मे श्री कृष्ण - राधा सजाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Aug 18, 2022
- 596 views
रामगढ़ से राजीव पाण्डेय की रिपोर्ट
रामगढ़ ।। जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए हर साल की भांति इस बार भी आज बंदीपुर रामगढ़ में संचालित विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर के द्वारा श्री कृष्ण राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें कक्षा अरुण से द्वितीय तक के वाटिका खंड तक के भैया बहन(बच्चें) सम्मिलित रहे ।राधा कृष्ण के रूप में भैया बहन दर्शकों को आकर्षित किया। जिसे देखकर दर्शकों ने कहा कि हम सबों को ऐसा प्रतीत होता है कि सचमुच राधे कृष्ण का दर्शन प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मे अंश सिंह जो श्री कृष्ण की भूमिका में थे।इनका वर्ग उदय है।
भूमि गुप्ता वर्ग - उदय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मे आराध्या सिंह वर्ग अरुण से रहीं। कार्यक्रम मे सम्मिलित सभी बच्चों को विद्यालय परिवार के तरफ से पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रमुख (शिक्षक - शिक्षिका)खुशबू सिंह कुमारी आशा यादव किरण कुमारी पूनम कुमारी कृष्णा लता कुमारी। इस मनोरम छवि का दर्शन प्राप्त करने हेतु मौके पर सभी आचार्य बंधु भगिनी व अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर