
कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के चारों तरफ गंदगी का ढेर, बच्चियों को हो रही है खासी परेशानी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 21, 2022
- 392 views
रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
रामगढ़ ।। प्रखंड मुख्यालय कैंपस में स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के अगल-बगल में चारों तरफ गंदगी, जलजमाव , सुवरों का अड्डा,लोगों द्वारा खुले में शौच को देखा जा सकता है। जहां महात्मा गांधी ,कस्तूरबा जी का स्वच्छ समाज,वातावरण को लेकर किए गए प्रयासों के कारण आज भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है वही रामगढ़ मे अधिकारियों के नाक के नीचे ,आंख के सामने इस योजना की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है। रामगढ़ को नगर पंचायत का दर्जा मिले 1 वर्ष हो गया है लेकिन नगर की सूरत नहीं बदल सकी ।जहां तहां गंदगी के लगे ढेरों से लोगों को चलना मुश्किल है। प्रखंड कार्यालय के उत्तर दिशा में स्थित आवासीय विद्यालय के रास्ते से गुजरने वाले लोग जमा गंदगी से निकल रही दुर्गंध से परेशान है। बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो सका ।ऊपरी मंजिल में रहने वाली विद्यालय की बच्चियों को हमेशा खिड़की बंद करके रहना पड़ता है ।विद्यालय के चारों तरफ जमा गंदगी गंदा नाला का पानी साफ सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था की पोल खोल रहा है। विद्यालय प्रबंधन के लोग भी दिलचस्पी नहीं दिखाते ।इसके अलावा इसी जगह सुवरों का भी बसेरा है। जो रास्ता कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय को जाता है। वही रास्ता बालिका विद्यापीठ महाविद्यालय को भी जाता है गनीमत है कि इस विद्यालय की बच्चियां इस रास्ते से नहीं आती जाती अन्यथा उन्हें भी गंभीर बीमारियों का प्रकोप झेलना पड़ता । आवासीय विद्यालय में रह रही बच्चियों के पठन-पाठन के लिए निर्मित विद्यालय गोडसरा पोखरा पर आने जाने का मार्ग भी यही है। जिससे आये दिन बच्चियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।कस्तूरबा गांधी भवन का निर्माण तो सुंदर और जगह भी प्रयाप्त है लेकिन केवल चारों तरफ पसरे गंदगी, जलजमाव, सुवरो का अड्डा होने से इस विद्यालय को नरकीय सूरत का प्राप्त हो रही है।
रिपोर्टर