शराब पकड़ने वाले हि पियक्कड़,उत्पाद विभाग के तीन एएसआई अवैध शराब के साथ किए गए गिरफ्तार

राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट


मोहनियां।। उत्पाद विभाग के वरीय पदाधिकारियों के गुप्त सूचना के आधार पर जिला कैमूर एसपी राकेश कुमार के निर्देश में महिंद्रा शोरूम के बगल में एक मकान में छापामारी करते हुए उत्पाद विभाग के ही तीन एएसआई को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी)फैज अहमद ने मीडिया में यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार एएसआई चंदन ठाकुर  के पास से 10 लीटर विदेशी तीन कंपनियों के के साथ पकड़ा गया है। दूसरे एसआई राकेश कुमार साढ़े उन्नीस लीटर विदेशी विभिन्न कंपनियों के शराब के साथ पकड़े गए हैं। तीसरे एएसआई मोहम्मद हबीब के पास 5 लीटर शराब अवैध शराब के साथ एवं 375ml का एक शराब का बोतल मिला है। तीनों को गिरफ्तार कर उचित जांच करते हुए न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।

 जहां सरकार ने इन अधिकारियों के कंधे पर अवैध शराब तस्करों ,पियक्कड़ों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी है वही खुद ये तस्कर एवं अवैध पियक्कड़ बने हुए हैं।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट