जिला पदाधिकारी द्वारा गठित टीम ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी के साथ रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के रामपुर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने किया निरीक्षण। अनुमंडल पदाधिकारी भभुआँ साकेत कुमार से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के कुछ आवेदकों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर प्रभारी डॉक्टर चंदन कुमार सिंह  पर लिखित आवेदन के माध्यम से अनियमितता का आरोप लगाया गया था। जिसके आलोक में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी भभुआँ साकेत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर का निरीक्षण किया गया।इस दौरान शिकायत कर्ताओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय में बुलाकर उनके द्वारा की गई शिकायत के हर एक बिंदुओं पर जांच किया गया साथ ही कलम बद्ध भी किया गया। जांच के दौरान अधिकारियों द्वारा किसी भी आरोप की पुष्टि नहीं पाया गया। पदाधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि इसकी समीक्षा अभी की जा रही है।आगे किसी तरह की कमी पाया जाएगा तो कार्यवाही किया जाएगा।उपस्थित पत्रकारों के द्वारा जब यह सवाल किया गया कि, एक ही व्यक्ति द्वारा पूर्व के चार चिकित्सा प्रभारियों पर आरोप लगाया जा चुका है इसमें कितनी हकीकत है।इस सवाल का जवाब देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि यही तो जांच की विषय है, कि एक ही व्यक्ति को द्वारा और उसके सगे संबंधियों द्वारा पूर्व के प्रभारी रह चुके पांच डॉक्टरों पर, कभी जिलाधिकारी तो कभी सीरियस लिखित शिकायत किया  जा रहा है। इसी विषय का हम लोग जांच कर रहे हैं कि आखिर सच्चाई क्या है। उक्त समय जिला स्वास्थ्य विभाग एस सी एम ओ जितेंद्र नारायण सिंह व गठित टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट