बिहार को पहली बार मिला विजन वाला कृषि मंत्री:अमर दयाल सिंह

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट


रामगढ़(कैमूर) ।। राजद नेता और स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह,पूर्व मंत्री बिहार के पुत्र अमर दयाल सिंह ने आज अपने छोटे भाई कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा कि सुधाकर सिंह के रूप में बिहार को पहली बार एक ऐसा कृषि मंत्री मिला है जिसके पास सम्पूर्ण कृषि क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाने की क्षमता और योग्यता है।

सुधाकर ने पिछले बीस सालों में राजनीति में रहते हुए और राजनीति से बाहर भी रहते हुए कैमूर जिले ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के कृषि क्षेत्र के विकास में आनेवाली समस्याओं को जाना और समझा है और सुधाकर को यह अच्छी तरह ज्ञात है कि कौन सी सरकारी नीतियों की कमी से इतना बड़ा कृषि क्षेत्र होकर भी बिहार देश का एग्रीकल्चर हब नहीं बन पाया।

अमर दयाल सिंह ने ये भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी तीन सालों तक कृषि मंत्री को सहयोग देते रहें तो सुधाकर में  योग्यता है कि वो बिहार को देश के एक प्रमुख एग्रीकल्चर हब के रूप में विकसित करेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट