रामगढ़ थाना परिसर के बाहर वाहन चेकिंग अभियान चला वसूला गया 6000जुर्माना

रामगढ़ से राजीव कुमार पांडे की रिपोर्ट

रामगढ़।। कैमूर एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर रामगढ़ थाना प्रशासन द्वारा थाना परिसर के बाहर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। जांच अभियान में हेलमेट ,ड्राइवरी लाइसेंस,इंश्योरेंस, गाड़ी का कागजात चेक किया गया।

जिन चालकों  के पास यह सब कागजात,हेलमेट नही पाया गया। उन पर जुर्माना लगा कर छः हजार की राशि वसूली गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट