23 सदस्य जिला कमिटी का गठन शंभू शरण सिंह जिला सचिव निर्वाचित

जमूई ।। भाकपा माले का दो दिवसीय जिला सम्मेलन झाझा रेलवे क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ सम्मेलन के पहले दिन सीपीई और सी.पी.एम. के जिला महामंत्री सुनील सिंह और महामंत्री नोखेलाल सिंह से सम्मेलन की सफलता शुभकामनाएं दी थी सम्मेलन के दूसरे दिन सम्मेलन के दूसरे दिन काफी बहस मुहावसा के बाद राजनीतिक सांगठनिक रिपोर्टर को कई संसाधनों के बाद ध्वनि मत से

पारित कर दिया गया! 23 सदस्यीय जिला कमिटी के प्रस्ताव निवर्तमान जिला सचिव शम्भु शरण सिंह ने रखा जिसे सम्मेलन ने ध्वनि मत से पारित किया गया सम्पूर्ण कार्यवाहियों की देख रेख पूर्ण जनवादी माहौल में पर्यवेक्षक भोला राम की निगरानी में किया गया सम्मेलन के पर्यवेक्षक ने प्रतिनिधियो को सम्बोधित करते हुए संगठन निर्माण और चुनाब प्रक्रिया के बारे में प्रतिनिधियों को बताया तद उपरांत 23 सदस्यीय जिला कमिटी में कॉमरेड शम्भु शरण सिंह को दुबारा जिला सचिव ध्वनि मत से निर्वाचित किया गया वही बासुदेव राय जयराम तुरी,मनोज कुमार पांडेय कंचन रजक,रमेश यादव,मो सलीम अंसारी जयप्रकाश दास, गुलटन पुजहर,सविता देवी,रजन्ति देवी, मो हैदर, कल्लू मरांडी,ब्रमदेव ठाकुर,महेंद्र यादव, बासुदेव हासदा, इलियास हेम्ब्रम, सुरेंदर यादव, नरेश यादव, बसारत अंसारी सतेंदर पासवान,सुधीर माझी,बाबू साहब सिंह,द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव पास  किया गया कि जमुई जिला सहित संपूर्ण बिहार को अकाल ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए वनाधिकार कानून 2006 लागू किया जाए और वनवासियों को सरकार द्वारा बेदखल करने की कार्रवाई पर रोक लगाया जाए तमाम युवाओं सीटेट एसटीइटी अभ्यर्थियों को शीघ्र बहाली प्रक्रिया जारी किया जाए भूमिहीन गरीबों को बांस आवास के लिए पांच पांच डिसमिल प्रत्येक भूमिहीन परिवार को आवंटित करने की गारंटी किया जाए बिलकिस बानो एवं दलित छात्र जिन की निर्मम हत्या की गई है उसे तत्काल न्याय दिया जाए और दोषी को कड़ी सजा दिया जाए उपरोक्त प्रस्तावों को पारित करते हुए इंटरनेशनल गीत के साथ सम्मेलन को समाप्ति की घोषणा की गई इस अवसर पर उद्घाटन करता कॉमरेड शिरसागर शर्मा पार्टी प्रभारी कामरेड आर्यन ठाकुर एवं प्रवेशक भोलाराम ने सम्मेलन की सफलता के लिए प्रतिनिधियों की बधाई दी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट