मंदिर के भूमि को कराया गया अतिक्रमणकारियों से मुक्त

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। कुदरा अंचल अंतर्गत सकरी ग्राम स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर को कराया गया अतिक्रमणकारियों से मुक्त। आपको बताते चलें कि अंचल के सकरी मौजा स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर को अतिक्रमणकारियों द्वारा पचासों वर्षों से, अतिक्रमण कर गृह निर्माण कराया गया था। जिसके विरुद्ध मंदिर समिति की ओर से आवेदन के माध्यम से अंचल पदाधिकारी से मंदिर परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु गुहार लगाया गया था। जिसके तहत कार्यवाही करते हुए अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार द्वारा जेसीबी के माध्यम से मंदिर परिसर को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया। उक्त अवसर पर राजस्व पदाधिकारी सुचिता कुमारी अंचल अमीन सत्य प्रकाश जी के साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से थानाध्यक्ष संजय कुमार के निर्देश में सुरक्षा की कमान संभालते हुए एसआई प्रियंका कुमारी दल बल के साथ उपस्थित रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट