
थाना परिसर में लगा जनता दरबार चार मामले का हुआ निष्पादन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 27, 2022
- 247 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमुर ।। कुदरा थाना परिसर में भूमि संबंधित मामले के निपटारे हेतु, हर शनिवार की तरह इस शनिवार को भी अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार व थाना अध्यक्ष संजय कुमार के संयुक्त बैठक में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें की अंचल के आवेदकों द्वारा भूमि संबंधित मामले के निपटारे हेतु, दो आवेदन दिया गया। जिसमें की उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा, दोनों पक्ष की बात निष्पक्ष रुप से सुनते व साक्ष्य को देखते हुए, एक मामले का निष्पादन निष्पक्ष रुप से किया गया।तो पुराने तीन मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की बात सुनते व साक्ष्य को देखते हुए, निष्पक्ष रुप से किया गया। एक मामले में द्वितीय पक्ष ना होने की वजह से अगले शनिवार का समय दिया गया व द्वितीय पक्ष को उपस्थित होने हेतु नोटिस निर्गत किया गया।
रिपोर्टर