
30 वर्षीय युवक का गड्ढे में मिला शव पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों के हवाले सौंपा गया
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 27, 2022
- 442 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी के साथ रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट
कैमूर ।। प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर मुख्य सड़क मोड़ के पुलिया के गड्ढे में 30 वर्षीय युवक का शव मिला।युवक की पहचान लालपुर गांव के सुरेश चेरो के 30 वर्षीय पुत्र महेंद्र चेरो के रूप में हुआ। शव को अंत परीक्षण के उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर पुलिया के समीप शनिवार की सुबह ग्राम वासियों द्वारा एक शव को देखा गया जिससे देखते हैं कोहराम सा मच गया।लोगों द्वारा घटना के विषय में तरह-तरह की आशंका व्यक्त किया जाने लगा। ग्राम वासियों द्वारा घटना की सूचना करमचट थाना प्रभारी को दिया गया।थाना प्रभारी द्वारा मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया गया। शव की पहचान थाना क्षेत्र के लालपुर ग्रामवासी सुरेश चेरो के 30 वर्षीय पुत्र महेंद्र चेरो के रूप में हुआ। जिसकी सूचना उनके परिजनों को दिया गया मौके पर पहुंच मृतक के परिजनों द्वारा शव का शिनाख्त किया गया।मृतक के पिता सुरेंद्र चेरो ने बताया कि मेरा पुत्र शुक्रवार को घर से सद्द्गुरु फकीर विजय शंकरजी महाराज के समाधि स्थल लेवा बाँध में आयोजित भंडारे व मेला में सम्मिलित होने के लिए गया था। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होन था, तो शाम में अपने ससुराल लालपुर चला गया।रात्रि में ससुराल लालपुर से खाना पीना खाकर लगभग दस बजे पैदल कार्यक्रम देखने के लिए निकला था। शनिवार की सुबह मैं घर के कार्यों में लगा हुआ था, तभी किसी द्वारा शव की पहचान कर हमें खबर किया गया, की आपके पुत्र का इब्राहिमपुर गांव जाने वाली मुख्य सड़क के पक्की पुलिया में शव पड़ा हुआ है।हम घटना स्थल पर अपने परिजन के साथ जाकर देखे तो शव पुलिया के पास पड़ी थी।वही अज्ञात वाहन के चक्के का निशान पड़ा है। मेरे पुत्र को धक्का कब लगी किसने मारी कैसे लगी किसी को कुछ पता नही है।वही बताया जा रहा है कि मृतक मजदूरी का काम करता था व उसकी पत्नी आशा देवी लालपुर अपने गांव में आंगनवाड़ी केंद्र में सहायिका का काम करती है। पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री है।मृतक दो भाई है बड़ा भाई का नाम शंकर चेरो है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि शव को पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों द्वारा अज्ञात वाहन से मौत होने की आवेदन दिया गया है आवेदन के आलोक में कार्यवाही किया जाएगा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्टर