थाना परिसर में लगा जनता दरबार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ll रामपुर प्रखंड अंतर्गत बेलांव थाना प्रांगण में शनिवार को राजस्व पदाधिकारी वागीशा सिंह की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष सुहैल अहमद के देखरेख में, जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसमे कि अंचल वासियों द्वारा भूमि विवाद निपटारे हेतु एक आवेदन दिया गया। वही एक पुराने भूमि विवाद के मामले का निष्पादन किया गया।जिसकी जनकारी देते हुये राजस्व पदाधिकारी श्री वागीशा सिंह ने बताया कि खरेंदा गांव के पुराने भूमि विवाद के आवेदन का निष्पादन किया गया। वही भूमि विवाद के पूनाव गांव का आवेदन में सम्बन्धित हल्का कर्मचारी को जांच हेतु निर्देशित किया गया एवम वादी व प्रतिवादी को अगले शनिवार को जनता दरबार मे साक्ष्य के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। वही करमचट थाना परिसर में  अंचलाधिकारी लवली कुमारी व थाना अध्यक्ष  संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसमें आवेदकों द्वारा भूमि संबंधित विवाद निपटारे हेतु एक आवेदन दिया गया। अंचला अधिकारी लभली कुमारी द्वारा आवेदन हल्का कर्मचारी को जांच के लिए दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट