समाजसेवी जलालुदीन क़ुरैशी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर लगाया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर

रामगढ़ कैमूर ।। नगर पंचायत रामगढ़ के ग्राम बंदीपुर में संत सिंह के दरवाजे पर लगाया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सौजन्य से एवं समाजसेवी जलालुद्दीन कुरैशी के सहयोग से 5 सितंबर को जांच शिविर का सूचना नगर पंचायत के गांव और बाजारों में लाउडस्पीकर और सोशल मीडिया के माध्यम से दिया गया था जहां जांच में लगभग 80 से ज्यादा लोग का आंख जांच हुआ जिसमें डॉक्टर राजकुमार सर के द्वारा कुछ लोगों को ड्रॉप एवं चश्मा देकर परहेज बताया वैसे लोग 16 लोग जिनका आंख बनाना है उन्हें 12 सितंबर को सुबह 7:00 बजे ग्राम भारती कॉलेज गेट पर बस के द्वारा सारण छपरा भेजा जाएगा। जाने वाले मरीज- नथूनी मल्लाह, लाल बिहारी यादव रामवंतराम, दीप्ति चौधरी मुस्तफा अंसारी आदि लोग जाएंगे डॉक्टर राजकुमार एवं विकास कुमार,कैं प सहयोगी संत बिलास सिंह अनिल सिंह समाजसेवी जलालुद्दीन कुरेशी सलमान

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट