
फिनो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड नाम का कंपनी खोल करीब 20 लाख ठगी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 05, 2022
- 1102 views
राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
रामगढ़ कैमूर ।। रामगढ़ बंदीपुर में फिनो प्राइवेट लिमिटेड के नाम से संस्था खोलकर कर्मियों द्वारा ठगी की घटना को अंजाम दिया गया। लूटने वाली कम्पनी रविवार की रात ही अपना बोरिया बिस्तर बांध बोर्ड सहित अपना पूरा सामान लेकर फरार हो गई। बताते चलें कि रामगढ़ बंदीपुर मेन रोड पर जालसाज कंपनी के द्वारा लोगों को लोन देने के नाम पर 2000 हरेक खाते में ₹250 की राशि पहली बार जमा करवाया गया। जहां पर बैंकों की नकल करते नियमों का हवाला देती है उन्होंने औरतों का 15 का ग्रुप बनाने को कहा गया । लोन मिलने की लालच में महिलाओं ने एक दूसरे को तेजी से जोड़ना चालू किया । लोगों ने एक दूसरे को इस कदर जोड़ा की जोड़ते जोड़ते यह ग्रुप दो हजार से ढाई हजार के करीब में पहुंच चुका था । फिर इसके बाद कंपनी ने सब खातों में ₹650 का बीमा के नाम पर सबको जमा करने को कहा कंपनी के द्वारा कहा गया कि अगर आप ₹650 जमा करते हैं तो दिनांक 5/9 /2022 को 9:00 बजे तक आप सभी को लोन की राशि दे दी जाएगी लेकिन रविवार के रात में हि कंपनी के द्वारा अपना बोरिया बिस्तर कंपनी का बोर्ड सहित सब उठाकर भागने में सफल रहे। रविवार की अगले सुबह लोगों ने देखा कि फ्राड कम्पनी का दरवाजा बंद है बोर्ड भी दिखाई नही दे रहा है। एक दूसरे के माध्यम से लोगों को जानकारी हुई कि कंपनी हम सब का पैसा लेकर फरार हो चुकी है लेकिन रविवार बंदी होने के कारण लोग जमा नही हो पाए लेकिन सोमवार को 10 बजते हि लोग इकट्ठा हो रोड पर हंगामा करने लगे । इसके बाद रामगढ़ थाने को खबर किया गया रामगढ़ थाने के द्वारा लोगो को समझाया गया । लेकिन खाता धारक नही माने इसके बाद प्रभारी के द्वारा थाने में आवदेन देने को कहा गया खबर लिखे जाने तक थाने में फर्जी कम्पनी पर आवदेन दिया गया जिस पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी ने करवाई का भरोसा दिया ।
रिपोर्टर