
अच्छी शिक्षा देने वाले शिक्षक हमेशा पाएंगे आदर- सम्मान - सतीश सिंह
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 06, 2022
- 228 views
जौनपुर सुईथाकला ।। शिक्षक दिवस पर अपने हृदय के उद्गार व्यक्त करते हुए अभिनव उच्च विद्यालय अशोकपुर कला के प्रधानाध्यापक सतीश सिंह ने कहा कि छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक हमेशा आदर - सम्मान प्राप्त करेंगे।उन्होंने बताया कि अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने वाले शिक्षक पहले भी सम्मान के हकदार थे ,आज भी हैं और भविष्य में भी रहेंगे यहां तक कि उनका यश चारों दिशाओं में फैलेगा।
प्रधानाध्यापक ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत रत्न, महान शिक्षाविद ,महान राजनेता एवं विचारक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए हर शिक्षक अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अद्वितीय रहा है और उनके योगदान, शिक्षा के विचारों और उनकी संकल्पना को साकार करना एक श्रेष्ठ शिक्षक का कर्तव्य होता है।उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ शिक्षक वही होता है जो अपने शिष्य के भविष्य को सजाता और संवारता है और उसे अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाता है। उसके दिमाग में तथ्यों को ठूँसने के बजाय उसे आने वाली कल की चुनौतियों के लिए तैयार रखता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया।छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। मौके पर राजाराम, जितेंद्र सिंह, कौशल कुमार प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर