तीन~तीन दिन का मुखिया बनेंगे बच्चे सिसौड़ा पंचायत के मुखिया द्वारा अनोखी पहल



रामगढ़ कैमूर ।। अनोखी पहल प्रत्येक रविवार एक परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें 20 या 25 प्रश्न होंगे। यह परीक्षा प्रत्येक रविवार 9 बजे पंचायत संसाधन केंद्र पर आयोजित होगी। जो भी बालक बालिका परीक्षा में प्रथम आएंगे उन्हें बालक वर्ग से तीन दिन का मुखिया और  बालिका वर्ग से तीन दिन का मुखिया बनाया जाएगा। इस दौरान चयनित छात्र~छात्रा अपने सलाह सुझाव देंगे कैसे गाँव और पंचायत का विकास कर सकते हैं। और खुद भी पहल करेंगे पंचायत की बेहतरी के लिए।

इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी में जनजागरूकता लाना। आने नौजवान साथी जनरल तैयारी कर पाएगे । और बुद्धजीवी वर्ग सलाह देना चाहे तो स्वागत है सभी का। मुखिया प्रदीप ने कहा  मेरा मकसद पंचायत के प्रत्येक घर मे रोजगार और नौकरी के अवसर पैदा करना है। जो बच्चे सक्रिय होंगे वो अवसर को जाने नहीं देंगे अपने गांव और समाज मे मिशाल कायम करेंगे। नकारत्मक विचार रखने वालों की कमी  नहीं है पर सकारत्मक सोच रखने वाले लोग सक्रिय हो जाए तो सबकुछ संभव है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट