
उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंचगांव में मनाया गया शिक्षक दिवस
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 06, 2022
- 350 views
जौनपुर सुईथाकला ।। उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंचगांव में शिक्षक दिवस अत्यंत धूमधाम और विशेष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।प्रधानाध्यापक रामप्यारे ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट शिक्षक थे। जब लोगों ने उनसे उनका जन्म दिवस मनाने की बात कही तो उन्होंने अपने जन्मदिवस को शिक्षकों के नाम समर्पित कर दिया तभी से उनका जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है । उक्त बातें प्रधानाध्यापक ने छात्रों को अपने संबोधन में कहीं ।
विद्यालय के कुशल शिक्षक , प्रबंधक एसबीडी गुरुकुल महाविद्यालय दुमदुमा ऊंचगांव एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुईथाकला डॉ उमेश चंद्र तिवारी 'गुरुजी' ने अपने उद्बोधन में छात्रों को बताया कि जिन महान पुरुष का जन्मदिन हम सभी और पूरे देश के नागरिक मना रहे हैं वह देश के अद्वितीय ऐसे महान व्यक्तित्व थे जिन्हें देश के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से नवाजा गया।'गुरुजी' ने कहा कि वह देश के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद एवं दार्शनिक, योग्य शिक्षक और महान राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने कहा कि उनकी शिक्षाओं ,उनके आदर्शों को अपनाकर हम अपने राष्ट्र को सशक्त और समृद्धशाली बनाकर अपने शिक्षक धर्म का पालन और अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करना चाहिए ताकि राष्ट्र को मजबूती की जा सके जो हमारा उत्तरदायित्व है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक गण वीरेंद्र यादव,श्रद्धा सिंह सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
रिपोर्टर