उन्नति के शिखर तक पहुंचने की सुलभ सीढ़ी मात्र गुरु- डॉ राकेश चंद्र तिवारी

सुईथाकला ।। उच्च प्राथमिक विद्यालय  दुमदुमा  के प्रधानाध्यापक डॉ राकेश चंद्र तिवारी  ने शिक्षक दिवस  के पवित्र पावन पर्व पर देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर छात्रों ने केक काटकर यह त्यौहार मनाया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि यदि हम अपने जीवन के उन्नति के शिखर पर पहुंचना चाहते हैं तो इसकी सबसे सुलभ सीढ़ी मात्र गुरु है और दूसरा कोई विकल्प नहीं।उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि गुरुओं से मिला ज्ञान और मार्गदर्शन से ही हम सफलता के शिखर तक पहुंच सकते हैं. शिक्षक दिवस सभी शिक्षकों और गुरुओं को समर्पित है. इस दिन शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है. भारत में शिक्षक दिवस शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता को अर्पित करने का उत्सव और अवसर है। मौके पर शिव शंकर यादव सहायक अध्यापक,रिंकू सिंह प्रधान प्रतिनिधि दुमदुमा, मुकेश चंद्र तिवारी ,राम बहादुर ,सोनू सिंह, सहित तमाम संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट