
माँ ललिता देवी का श्राद्ध कार्यक्रम सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन न्यू संत जेवियर हाई स्कूल घोरमो में संपन्न
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 09, 2022
- 471 views
जमुई ।। चकाई के माँ ललिता प्ले स्कूल चकाई सह न्यू संत जेवियर हाई स्कूल घोरमो तथा हमारी जन्मदात्री माँ ललिता देवी का आज श्राद्ध कार्यक्रम सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन न्यू संत जेवियर हाई स्कूल घोरमो में किया
!
क्षेत्र के पूर्व विधायक महोदया सावित्री देवी ;पूर्व विधान पार्षद संजय सिंह जी जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष विन्देशवरी वर्मा जी;शिक्षाविद प्रो.महेन्द्र राय ; प्रो.जय प्रकाश वर्मा ;प्रो चन्द्रशेखर पंडित ;भीम वर्णवाल ;मनोज वर्णवाल ; जमुना सिंह ;जयनाथ महतो ; जर्नाधन यादव जी तथा डॉ ओंकार डॉ सुनिल कुमार के साथ-साथ परमवीर आनंद एवं चकाई के तमाम पत्रकार महोदय आदि लगभग 9 सौ आदमी ने श्राद्ध क्रार्यक्रम में शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु कामना की और अध्यक्षा के 6 वों पुत्रों ने आये हुए सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में आप सबों का यूं हीं प्यार हम सबों को मिलता रहे !ऐसी कामना डॉ धर्मेन्द्र सिन्हा ने किया |
रिपोर्टर