वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण मे नही दिया जा रहा यात्रा भत्ता

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट


रामगढ़ ।। प्रखंड कार्यालय रामगढ़ मे प्रखंड के छः पंचायतों के वार्ड सदस्यों का पहला बैच के तहत प्रशिक्षण शुरू है इसकी शुरुआत दिनांक 08/09/2022को हुई।यह प्रशिक्षण तीन दिन का है इसका समापन दिनांक 10/09/2022को हो जाएगा।इस प्रशिक्षण मे 71प्रशिक्षुओं की भागीदारी होनी है।प्रशिक्षण मे जिन छः पंचायतों के वार्ड सदस्य प्रतिभाग कर रहे हैं उस पंचायत का नाम क्रमशः अहिवास, बड़ौरा,अकोढी, देवहलिया, महुअर एवं मसाढ़ी है।

प्रशिक्षण मे मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका मे चैनपुर के बीपीआरओ सुसेंद्र पाल सिंह एवं राजीव कुमार प्रखंड सुगमकर्ता जिला पंचायत संसाधन केंद्र भभुआ हैं वही सहयोगी प्रशिक्षक के रूप मे रामगढ़ प्रखंड के जेई विकास कुमार एवं जयकिशोर रहे।

प्रशिक्षण ले रहे विशेष श्रीवास्तव ने बताया की पहला दिन प्रशिक्षकों द्वारा पंचायतीराज व्यवस्था का उद्भव एवं विकास एवं बिहार पंचायती राज अधिनियम का संक्षिप्त परिचय,ग्राम सभा एवं निगरानी समिति,ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायत की स्थाई समितियों के गठन के बारे मे बतलाया गया और आज के प्रशिक्षण मे प्रशिक्षक 10बजकर 30मिनट पर आने के बजाय 11बजकर 15मिनट पर आए आज वार्ड सभा और वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के गठन एवं दायित्व,ग्राम पंचायत विकास के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही नलजल अनुरक्षण नीति के बारे मे बतलाया गया।वही विशेष श्रीवास्तव ने  प्रशिक्षण मे सम्मिलित प्रशिक्षुओं को यात्रा भत्ता नही दिए जाने और भोजन नाश्ता के साथ साथ फाइल फोल्डर का   राशि के अनुरूप न होना बतलाया।

बताते चले कि प्रखंड के बचे छः पंचायतों के वार्ड सदस्यों का दूसरे बैच के तहत बाकि बचे छः पंचायतों के वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण दिनांक 11/09/2022 से दिनांक 13/09/2022 तक होगा।प्रखंड के मुखिया,उपमुखिया,पंचायत समिति सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न हो चुका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट