एस एस बी कमांडेंट और ग्रामीणों के बीच वार्ता के बाद स्थगित हुआ प्रतिवाद मार्च

जमुई ।। चकाई निस-वार्ता से स्थगित हुआ प्रतिवाद मार्च कार्यक्रम एस एस बी कैम्प सिमुरतला के जवानों ने 9 सितम्बर को चकाई प्रखंड के ठाढी पंचायत के बाराटाड गांव में जाकर वहा के शाखा सचिव के घर पर लगा भाकपा माले के लाल झंडे को देख वह के जवानों द्वारा झंडे को उखाड़ कर फेकने के सवाल को लेकर भाकपा माले के शम्भू शरण सिंह,मनोज

पांडये,बाबू साहब सिंह,कंचन रजक और रमेश यादव के नेतृत्व में बाराटॉड के दर्जनों ग्रामीणों ने झण्डा लेकर सिमुरतला कैम्प पहुँचा कैम्प के कम्पनी कमांडेंट आई हेमचन्द्रा सिंह भाकपा माले के जिला सचिव शम्भु शरण सिंह और ग्रामीणों के बीच वार्ता में कमांडेंट ने कहा की भाकपा माले के झंडे के सम्बंध में अगर कोई जबान इस तरह की बात कही गई तो वह गलत है वही आगे उन्होंने कहा कि हमरा काम है जनता की सुरक्षा करना है ना कि किसी पार्टी या संगठन के बारे में हमारी गलत धारणा नही वही भाकपा माले के जिला सचिव ने कहा कि भाकपा माले पार्टी की जो विचार धारा है वह गरीब से गरीब


 लोगों को उनका अधिकार मिले इसके लिए हमेशा गरीब जनता के पक्ष में सड़क से सदन तक उनकी आवाज को उठती है वही चकाई प्रखंड के सचिव मनोज पांडये ने कहा कि वार्ता के दौर में कंपनी कमांडेंट ने ग्रामीणों को भरोशा देते हुए कहा इस तरह की भाषा की पुनविर्ती दुबारा नही होगी तब जाकर आगामी 14 सितंबर के प्रतिवाद को स्थगित किया गया मैके पर गुलटन पुजहर, कुसमी देवी,काग्रेस पुजहर,कमल पुजहर,अनिता देवी,गीता देवी,चैनल पुजहर, सहित दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट