पशु अस्पताल रामगढ़ सह नुआंव प्रभारी एस एस ओझा ने ग्राम पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा मे दी लंपी वायरस की जानकारी

राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट


रामगढ़ ।। रामगढ़ सह नुआंव पशु अस्पताल प्रभारी एस एस ओझा का आगमन ग्राम पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा मे हुआ। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के शुभारंभ वेबकास्टिंग से पहले पशु अस्पताल प्रभारी एस एस ओझा ने लंपी वायरस की जानकारी दी। लंपी वायरस की जानकारी देते हुए श्री ओझा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ साथ पंचायत वासियों को बताया कि लंपी भी कोरोना वायरस की तरह ही एक वायरस है जो पशुओं मे पाया जा रहा है पशु मे गाय और भैंस मे अभी तक इस वायरस की पुष्टि हुई है।इसका बचाव और सुरक्षा के लिए वैक्सिनेसन और लक्षण के साथ ही तुरंत इलाज बहुत जरूरी है।उत्तरप्रदेश मे वैक्सिनेसन चालू है।अभी अपने देश मे इसका फैलाव बहुत ही तेजी से हो रहा है। राजस्थान मे इस वायरस का फैलाव सबसे अधिक है।वहां पर 45हजार से अधिक गायें मर चुकी हैं।सबसे बड़ी खुशी की बात है कि अपने बिहार में इस तरह का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है आप लोग अन्यत्र जगहों से पशुओं की खरीदारी ना करें कोरोना की तरह ही चैन को तोड़ना बहुत जरूरी है। लंपी वायरस कोरोना की तरह ही पशु के शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है। लंपी स्कीन डिसीज जिस वायरस के कारण होती है, उसका नाम कैपरीपॉक्स वायरस है।ये बीमारी गायों और भैसों को होती है। ये वायरस गोटपॉक्स और शिपॉक्स फैमिली का है। लम्पी वायरस मवेशियों में मच्छर या खून चूसने वाले कीड़ों के जरिए फैलता है।लंपी वायरस से संक्रमित होने के दो से तीन के भीतर हल्का बुखार आता है. इसके बाद पूरे शरीर पर दाने निकल आते हैं।कुछ दाने घाव में भी बदल जाते हैं।इसके अलावा संक्रमित जानवर की नाक बहती है, मुंह से लार आती है,आंखों से आंसू आना,घुटने मे फूलाव, दूध देना कम हो जाता है। अगर कोई गर्भवती गाय या भैंस संक्रमित हो गई है, तो उसे मिसकैरेज (गर्भपात)होने का खतरा बढ़ जाता है।आमतौर पर 2 से 3 हफ्ते में संक्रमण ठीक हो जाता है, लेकिन कुछ मामलों में इससे मौत भी हो सकती है।साथ ही इसके प्राथमिक बचाव के लिए नीम का पत्ता,हल्दी, चिरैता,गिलोय खिलाने के साथ साथ दाने घाव वाले जगह पर आयुर्वेद का कोई घाव का मलहम लगाने की सलाह दी।आगे कहते हुए श्री ओझा ने कहा कि अगर किसी गाय,भैंस मे यह लक्षण पाया जाता है तो आपलोग रामगढ़ पशु अस्पताल मे 10बजे से शाम पांच बजे तक रविवार को छोड़ मुझसे मिल सकते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट