निखिल यादव का स्पेन में होने वाली ग्रेपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में हुआ चयन

तलेन ।। नगर के होनहार निखिल यादव पिता मोहन यादव का स्पेन में होने वाली ग्रेपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिलेक्शन हुआ जो कि 12 से 15 अक्टूबर 2022के बीच स्पेन के पोंटे वेदरा नामक शहर में खेली जाएगी इस प्रतियोगिता में 124 देश कै खिलाड़ी सम्मिलित होंगे नगर तलेन के निखिल यादव- 71 किलोग्राम भार वर्ग में अपना दमखम दिखाएंगे जिसमें प्रदेश के अमुटुयूर ग्रेपलिंग  स्पोर्ट्स एसोसियन  ऑफ  मध्यप्रदेश  की ओर से निखिल यादव को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया एवं उन्हें मध्य प्रदेश अध्यक्ष आलोक खरे एवं सचिव संजय पवार व उनके ईष्ट मित्रो व रिश्तेदारों ने  शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट