
ऑनलाइन विद्यालय का नाम सुधार छात्राएं ले सकती हैं ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ रामगढ़ मे एडमिशन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 17, 2022
- 458 views
रामगढ़।। ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ को स्नातक की संबद्धता मिलने के बाद नामांकन की प्रकिया भी जोरों पर है नामांकन के लिए इंटर पास बच्चियों के द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भर विद्यालय का भी चयन किया जा चुका है। वैसी बच्चियां जो किसी कारण वश ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ महाविद्यालय का चयन नही कर पाई होंगी उन्हे संस्था के तरफ से दुबारा एडिट कर चयन का मौका प्रदान किया जा रहा है।विद्यालय के सचिव डॉ राधामोहन सिंह ने बताया कि वैसी छात्राएं जिनका अन्यत्र कॉलेज के लिस्ट में नाम आया है तथा वह ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ मे नामांकन चाहती हैं वैसी छात्राएं महाविद्यालय का नाम सुधार कर दिनांक 17/09/2022से 20/09/2022 तक ऑनलाइन करा सकती हैं।साथ ही उन्होंने ऑनलाइन सुधार के लिए विद्यालय का कोड 409 बताया है।
रिपोर्टर