
मालदीव मे युवा की मृत्यु के उपरांत शव आया मृतक के पैतृक गांव देखने के लिए उमड़ी भीड़
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 18, 2022
- 582 views
रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
रामगढ़।।रोजगार करने के लिए मालदीव गए रामगढ़ के रविकांत तिवारी उर्फ पुचू तिवारी पिता जनार्दन तिवारी की मंगलवार को मालदीव के करेंधू हेल्थ सेंटर मे इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद आज शव मृतक के पैतृक गांव रामगढ़ लाया गया।आज चार दिन बाद जब आया तो शव को देखने के लिए भारी संख्या मे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।शव को देख घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया कहीं मां बेसुध पड़ी तो कहीं बहने ,भाई का विलाप और परिजनों के चीत्कार से सबका कलेजा दहल गया वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखें भर आईं।
आज जीवित्पुत्रिका व्रत के दिन लाश को देख माताओं के मुख से यही निकल रहा है कि हे प्रभु ऐसा दिन किसी को मत दिखलाओ बता दें कि मृतक बीते 8 अगस्त को मालदीव की एक बीवर ब्यूलडर्स नाम की कंपनी में अभी ज्वाइन किया ही था कि मृत्यु के साथ ही उसके और परिवार के सारे अरमान ध्वस्त हो गए ।
रिपोर्टर