शहादत दिवस पर याद किये गए उरी हमले मे शहीद हुए राकेश सिंह

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट 


नुआंव।। नुआंव जिला परिषद सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अश्वनि चौबे उर्फ झलबू चौबे व डुमरांव के पूर्व विधायक ददन पहलवान ने उरी आतंकवादी हमले मे शहीद राकेश सिंह कुशवाहा के प्रतिमा पर दीप जला माल्यार्पण किया। बता दें कि आज ही के दिन 18सितंबर 2016को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के 4आतंकवादियों ने उरी के सेना हेडक्वार्टर पर  कायराना हमला किया था। हमले मे भारत के 19जवान शहीद हो गए थे उन्हीं शहीदों मे से एक कैमूर जिले के नुआंव प्रखंड मुख्यालय से  उत्तर स्थित बड्ढा गांव के निवासी हरिहर सिंह के पुत्र वीर सैनिक राकेश सिंह हैं।

शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्थानीय जीप सदस्य प्रतिनिधि अश्विनी कुमार चौबे और थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने कहा कि गांव परिवार ही नहीं पूरे देश को राकेश की शहादत पर गर्व है। ऐसे सिपाही जो देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दें, वे धन्य हैं। चौबे ने शहीद के प्रतिमा स्थल की घेराबंदी और वहाँ एक चापाकल गड़वाने की घोषणा की। डुमरांव के पूर्व विधायक ददन पहलवान ने अपने निजी पैसे द्वारा निर्माणाधीन शहीद राकेश द्वार को फरवरी तक पूरा कराने का आश्वाशन  दिया।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान उनकी विधवा पत्नी किरण कुशवाहा,पिता हरिहर सिंह,बेटा हर्ष,भाई हरहंगी सिंह,पूर्व उप प्रमुख मंटू ठाकुर, बीसीसी शंभू यादव,सरपंच बनारसी गुप्ता, हृदया सिंह, अनिल सिंह जितेंद्र सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट