प्रखंड के संकुलों मे बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन

रामगढ़ मे लक्ष्य से 20कम कुल 540व नुआंव से 120महिला परीक्षार्थियों ने भाग लिया 


राजीव कुमार पाण्डेय, रामगढ़।। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन शिक्षा निदेशालय बिहार सरकार के निर्देश पर 25सितम्बर को पूरे राज्य मे संकुल स्तर पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित की गई।विदित हो कि यह महापरीक्षा महादलित ,दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत शिक्षा सेवक, शिक्षा सेवक ( तालिमी मरकज) के केंद्रों पर साक्षर हुई 15 से 45 आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं का किया जाता है । परीक्षा बाद महिलाओं को साक्षरता का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है।यह प्रक्रिया पूर्णत: निःशुल्क है। वही केआरपी रामगढ़ सह नुआंव रामसुरेश राम ने बताया कि महापरीक्षा नुआंव प्रखंड प्रभारी बीइओ नागेश्वर मंडल व रामगढ़ प्रखंड प्रभारी केआरपी राम सुरेश राम के देखरेख मे संपन्न हुआ।

रामगढ़ प्रखंड मे क.म.वि.रामगढ़ व नुआंव प्रखंड के म.वि.अवंती को आदर्श केंद्र बनाया गया ।वही रामगढ़ प्रखंड मे संकुल केन्द्र कन्या मध्य विद्यालय रामगढ़ मे 120,मध्य विद्यालय डहरक में 60, मध्य विद्यालय देवहलिया 120, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुअर 180 तथा उ.मध्य विद्यालय जोरार 80 का लक्ष्य था जिसमें कुल प्रखंड स्तर पर 540 महिला प्रशिक्षु परीक्षा में उपस्थित हुई।लक्ष्य से 20महिला कम रही। साथ ही नुआंव प्रखंड में 120महिला परीक्षार्थियों मे 120उपस्थित रहीं।इस प्रखंड मे परीक्षा के लिए म. वि.मुखरांव, उ. म. वि. चंडेश, मध्य विद्यालय अवंती, तथा म. वि.नुआंव को संकुल केंद्र बनाया गया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट