किन्नर प्रेमिका के साथ युवक प्रेमी ने की खुदकुशी

राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट 


मोहनिया।। कैमूर जिला के भभुआ रोड स्टेशन के बगल में प्रेम प्रसंग में जान देने का एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश मे आया है। एक युवक ने किन्नर प्रेमिका के साथ रेलवे ट्रैक पर जान दे दी ।दोनों का शव भभुआ रोड स्टेशन से 1 किलोमीटर पश्चिम ट्रैक पर पड़ा मिला ।युवक की पहचान यूपी के गाजीपुर जिले का निवासी आदित्य पाण्डेय के रूप मे हुई है वही मृतिका किन्नर पूनम कुमारी पश्चिमी चंपारण की रहने वाली थी ।दोनो की पहचान उसके आधार कार्ड से हुई है।किन्नर भभुआ मे एक बैंड पार्टी मे काम करती थी।

बैंड पार्टी के मालिक सलमान ने घटना स्थल पर पहुंचकर मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आदित्य पाण्डेय भी भभुआ मे कुछ दिन पहले से आकर किन्नर के साथ रह गया था।किन्नर डांसर का काम करती थी।वह भभुआ मे बीते फरवरी माह मे आई थी किराए का मकान लेकर दोनों साथ रहते थे। सोमवार को सलमान को बोलकर निकले थे कि मेकअप का समान की खरीदारी करने वाराणसी जा रहे हैं लेकिन कुछ घंटे बाद सलमान को फोन आया कि दोनो की लाश रेलवे ट्रैक पड़ी है।सूचना मिलने पर सलमान भभुआ रोड गया और पूरे मामले की जानकारी जीआरपी को दी।जीआरपी ने उक्त घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लिया और शव को अंतः परीक्षण के लिए भभुआ भेजा गया।

मामले की जांच चल रही है लेकिन अभी तक दोनो की रेलवे ट्रैक पर जान दे देने का असली कारण का पता नहीं चल सका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट