
भूमि पूजन के साथ ही हुआ रामलीला का शुभारंभ
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 27, 2022
- 459 views
राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
रामगढ़।। सोमवार की संध्या कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड के सिसौड़ा गांव में रामलीला व दुर्गापूजा समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भूमिपूजन के साथ रामलीला प्रारंभ किया गया ।बता दें कि आज से लगभग पिछले 7वर्ष से ज्यादा समय से ग्रामीण कलाकारों द्वारा रामलीला कार्य बंद है ग्रामीण रघुबर यादव के अनुसार जब ग्रामीण कलाकारों द्वारा रामलीला कार्य संपादित किया जाता था तो उस समय दूर दूर से लोग देखने के लिए आते थे सिसौड़ा का रामलीला दर्शकों के लिए प्रसिद्ध था लेकिन बदलते सामाजिक परिवेश के कारण अब रामलीला कार्य पर्दे तक सीमित है उन्होंने आगे पुराने दिनों को याद करते भाव विभोर होते हुए कहा कि रावण सहित कई अन्य पात्र का रोल स्वयं द्वारा ही संपादित किया जाता था।वह सामाजिक प्रेम, ताना बाना पता नहीं कहां खो गया जबकि अभी बहुत सारे कलाकार आज भी जीवित हैं।मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष शशिभूषण पाण्डेय उर्फ लट्टू पांडेय ,सचिव रामशरण सिंह उर्फ डॉ०सनेही सिंह,कोषाध्यक्ष बृजमोहन सिंह यादव,भोलू यादव,संदीप यादव,गौतम मौर्य, गोलू सिंह, विकाश पांडेय ,रवि पाण्डेय, बिपुल पांडेय,नीतीश सिंह,पंकज उपाध्याय, दिलीप, जितेंद्र,और रिशु राज ,अभिमन्यु पांडेय व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे ।
रिपोर्टर