प्रॉपर्टी डीलर के नाम पर हुआ करोड़ों की धोखाधडी़ पीड़ित परेशान पदाधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत उमापुर  गांव में भूमि बेचने के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर ने जालसाजी ने कर लगभग 60 भूमि खरीददारों से किया 50000000 का धोखाधड़ी । पीड़ितों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 3 वर्ष पूर्व जिला के चैनपुर प्रखंड के हाटा बाजार स्थित शक्ति मेडिकल के संचालक श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा भूमि के ग्राहकों से संपर्क कर उमापुर गांव में भूमि दिखाया गया, एवं भूमि बिक्री के नाम पर पैसा लिया गया। कुछ समय बाद दुबे के सरैया गांव निवासी विकास चतुर्वेदी के द्वारा ग्राहकों के नाम पर भूमि रजिस्ट्री भी कर दिया गया। जब भूमि के खरीददारों द्वारा मुटेशन के लिए प्रयास किया गया तो अंचल पदाधिकारी द्वारा यह कहते हुए मुटेशन रद्द कर दिया गया की भूमि विक्रेता के नाम से नहीं है। जब ग्राहकों द्वारा इस विषय में प्रॉपर्टी डीलर और उसके सहयोगी से बात किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि हम इस पर विचार कर रहे हैं, और आप सभी की समस्या जल्द ही समाधान हो जाएगा। जब ग्राहकों द्वारा सविस्तार जानकारी लिया गया तो मालूम हुआ कि यह भूमि दमवंती कुंवर के नाम पर हैऋभूमि का खतियान दमयंती कुँअर के नाम पर है। जिसे उमापुर ग्रामवासी धीरेंद्र सिंह द्वारा गलत तरीके से विकास चतुर्वेदी के नाम पर रजिस्ट्री कर दिया गया है। जिसका के मुटेशन अंचल पदाधिकारी द्वारा विकास चतुर्वेदी के नाम पर कर दिया गया है। जबकि ग्राहकों के नाम पर भूमि विकास चतुर्वेदी द्वारा ही रजिस्ट्री किया गया है पर उनके नाम पर मुटेशन नहीं किया जा रहा है। पीड़ितों द्वारा इस संदर्भ में चैनपुर थाना अध्यक्ष से गुहार लगाया गया, तो उनके द्वारा कहा गया कि यह मामला हमारे क्षेत्र से बाहर का है।जबकि भूमि बेचने खरीदने व पैसे लेनदेन की बात चैनपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। इस संदर्भ में पीड़ितों द्वारा पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगाया गया, उनके द्वारा समाधान हेतु आश्वासन दिया गया, पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जिससे कि पीड़ित परेशान हैं व न्याय के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट