
उप निरीक्षक को निलंबित करने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने राजगढ़ में मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 29, 2022
- 495 views
राजगढ ।। राजगढ़ जिले के लीमाचौहान थाने में पदस्थ उप निरीक्षक अमित त्यागी द्वारा शराब के नशे में धुत होकर पत्रकारों के साथ की गई गली गलौच और अभद्रता के विरोध में बुधवार को राजगढ़ में मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान को राजगढ़ हेलीपैड से सभा स्थल की ओर जाते समय रास्ते में रोककर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर उप निरीक्षक अमित त्यागी को निलंबित कर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की इस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा है कि पत्रकारों के साथ बतसलुकी करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि आप निर्भीक होकर अपना कार्य करे मध्यप्रदेश में हमारी सरकार मीडिया के साथियों के मान सम्मान और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखती है।
रिपोर्टर