बस से उतर सड़क पार करने के क्रम मे तेज रफ्तार से आ रही बाइक की चपेट मे आने से महिला की मौके पर मौत

राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट  


रामगढ़।। ओड़ियाडीह गांव के समीप एक भयावह सड़क दुर्घटना घटित हुई जिसमे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह और ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला रामगढ़ के तरफ से बस पर सवार हो कर आई बस रुकी और महिला बस से उतर गई ।महिला को बस से उतरने के बाद घर जाने के लिए सड़क पार करना था महिला सड़क पार कर ही रही थी कि तेज रफ्तार से आ रही सिसौड़ा की तरफ से पैशन बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 67V 3171की चपेट मे आ गई जिससे महिला सोनमती देवी पति विजयमल राम, ग्राम - ओडियाडीह उम्र लगभग 55वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।वहीं बाइक सवार घटना स्थल पर मोटरसाइकिल छोड़ भागने मे सफल रहे।घटना लगभग तीन बजे की है।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने सड़क के बीचो बीच पड़ी लाश को घेर सड़क जाम कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रशासन दल - बल के साथ अंचलाधिकारी अर्चना कुमारी घटना स्थल पर पहुंची ।उन्होंने ग्रामीणों के साथ साथ पंचायत के मुखिया को आश्वत करते हुए कहा कि कानूनी प्रक्रिया बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा। सीओ साहिबा के कथन के उपरांत ही परिजन मान गए।लगभग चार बजे के आस पास शव को घटना स्थल से हटा कर अंतः परीक्षण के लिए भभुआ भेजा गया।महिला अत्यंत ही गरीब परिवार मे थी इनके बड़े पुत्र उमेश राम की मृत्यु 5वर्ष पूर्व हो गई थी।महिला ही परिवार का लालन पालन कर रही थी।घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही गांव मे घटना को लेकर शोक की लहर देखी गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट