ड्रक्स व शराब के कारोबारी गिरफ्तार

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। कुदरा थाना प्रशासन द्वारा  हीरोइन सहित हीरोइन विक्रेता, एवं देसी महुआ वाली शराब, शराब बनाने के उपकरण सहित शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों से थाना क्षेत्र से शिकायत मिल रहा था कि कुछ जगहों पर समाज के दुश्मनों द्वारा हीरोइन का बिक्री किया जा रहा है। मामले संज्ञान में आने के बाद से ही इन पर निगाह रखा जा रहा था, जो कि सफल हुआ। जाँच के क्रम में कुदरा बाजार स्थित महावीर स्थान निवासी राज कांत पाण्डेय पिता-खरपत्तु पाण्डेय के पास से 15 पुड़िया हीरोइन, बरामद किया गया। जिस के जुर्म में व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि आगे जो भी तस्कर है,उनको भी पकड़ने के लिए प्रयास जारी है। ऐसे अपराधियों के लिए कहीं से भी किसी तरह का छूट प्रदान नहीं किया जाएगा। मौका मिलते ही इनके विरुद्ध भी कार्यवाही किया जाएगा। वही शराब तस्कर के विषय में उनके द्वारा जानकारी दिया गया कि चिलबिली पंचायत के बल्लीपुर गांव में नशे के विरुद्ध जब छापेमारी किया गया, तो ग्रामवासी बेचन कुमार बिंद के पास से 25 लीटर महुआ वाली शराब एवं शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया। जिस के जुर्म में शराब व शराब बनाने के उपकरण समेत व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों अपराधियों को स्वास्थ्य जांच के उपरांत, न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट