कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण एक सिपाही सेवा से बर्खास्त कई निलंबित

भभुआ कैमूर ।। कैमूर जिला बल मे कार्यरत सिपाही धर्मेंद्र कुमार राम को सेवा मुक्त कर दिया गया है। निलंबित सिपाही/120धर्मेंद्र कुमार राम अपने आठ वर्षों के कार्यकाल मे कुल 31बार अवकाश से पिछड़ने या फरार रहने के दोषी पाये गए हैं जो इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता,एवं मनमानेपन का स्पष्ट रूप से परिचायक है पुलिस विभाग जैसे अनुशासित बल के लिए इस तरह के कृत्य से दूसरे कर्मियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है इन्हीं सब कारणों को देखते हुए दिनांक 14 /10/22 के प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किया गया है।वही अनुचित लाभ लेने का दोषी पाए जाने के कारण सिपाही जो चांद थाना में पदस्थापित मलखाना प्रभारी अरुण कुमार मैनेजर सतीश कुमार मेहरा,मुकेश कुमार,व मिथलेश कुमार को जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया गया है इनलोगों का निलंबन का कारण जब्त चार पहिया गाड़ी को थाना प्रभारी के सूचना के बिना चांद थाना क्षेत्र मे चेकिंग की कार्यवाई के लिए दिनांक 12/10/22को रात्रि 10बजे निकलना एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अनुचित लाभ लेते हुए छोड़ देना सम्मिलित है एवं गृह रक्षक जय प्रकाश प्रसाद के विरुद्ध समुचित कार्यवाई करने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है ।उक्त जानकारी कैमूर एसपी राकेश कुमार द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति आधारित है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट