
पंचायत के किसानों के साथ हो रहे अन्याय को खत्म करना ही जिंदगी का मकसद- समाजसेवी पंकज वर्मा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 17, 2022
- 526 views
रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय
रामगढ़ कैमूर ।। सिसौड़ा पंचायत के पटखवलिया गांव के निवासी पेशे से गायक ,समाज सेवी पंकज वर्मा ने पंचायत के किसानों के समस्याओं को लेकर बैठक की बैठक के दरम्यान पंकज वर्मा ने वर्तमान पैक्स अध्यक्ष पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि अध्यक्ष द्वारा सिसौड़ा पंचायत के किसानों के साथ 15वर्षों से अन्याय किया जा रहा है।पैक्स मेंबर को अध्यक्ष से कोई सरकारी लाभ नही मिल रहा है।सही समय पर खाद,बीज व धान की खरीद नही की जा रही है आगे कहते हुए वर्मा ने कहा कि सड़क बनता है तो विधायक ने बनवाया,गली नाली बनता है तो मुखिया ने बनवाया, 15वर्षों से पैक्स अध्यक्ष हैं बता दें उन्होंने इन 15वर्षों मे कौन सा काम किया है कि जीतते आ रहे हैं।बताते चलें कि आगे उन्होंने कहा कि जिसका एक एकड़ से कम जमीन नही है उसे मेंबर बनाया जिसका जमीन है उसे नही बनाया, एक घर से तीन से चार लोगों को अपनी जीत के लिए सदस्य बनाया गया है सदस्य बनाने मे नियमों की अनदेखी की गई है केवल अपने लोगों को सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है ।आगे सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देते हुए सदस्यों (वोटरों )की जांच करानी चाहिए तथा योग्य पात्र किसानों को बिना दबाव के वोटर( पैक्स का सदस्य) बनाने चाहिए और जो पहले से अवैध रूप से सदस्य बने हुए हैं उनका नाम सूची से हटाया जाना चाहिए जिससे सभी पात्र किसानों को उचित लाभ के साथ योग्य व्यक्ति का चुनाव किया जा सके ।वर्मा द्वारा की जा रही गतिविधियों से पता चलता है कि भविष्य के पैक्स उम्मीदवार हो सकते हैं।वहीं बैठक मे सिसौड़ा निवासी भीम राम,मुन्ना बिंद,विकास कुमार,मोनू कुमार,सोनू कुमार,टुनटुन कुमार,सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर