
मोहनिया के समीप एक पिकअप से 100पेटी अंग्रेजी महंगी शराब बरामद चालक गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 18, 2022
- 358 views
राजीव कुमार पाण्डेय
मोहनिया कैमूर ।। यूपी से शराब लाकर बिहार मे अवैध तरीके से बेचने का कार्य किया जा रहा है।आए दिन कैमूर जिले के प्रत्येक थाने ,एंटी लिकर टास्क फोर्स व उत्पाद विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाई मे तस्करों के गिरफ्तारी के साथ भारी मात्रा मे शराब बरामद की जा रही है लेकिन अवैध धंधेबाज ऐसे गलत कार्य करने से बाज नही आ रहे हैं।प्रतीत होता है कि शराब माफिया बिहार मे पूरी तरह सक्रिय हैं इसी क्रम मे मंगलवार की सुबह कैमूर की एंटी लिकर टास्क फोर्स ने इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट कर्मनाशा की टीम ने मोहनिया के समीप शराब से लदी हुई एक पिकअप गाड़ी को जब्त कर साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया मिल रही जानकारी के अनुसार पिकअप पर 100पेटी अंग्रेजी शराब लोड था।जिसमे रेडिकोर 8पीएम 180एमएल 70पेटी व ऑफिसर च्वाइस 180एमएल 30पेटी है मिल रही जानकारी के अनुसार शराब की यह बड़ी खेप यूपी के वाराणसी से पटना जा रही थी।वहीं गिरफ्तार चालक कैमूर जिला का भभुआ प्रखंड के रूपपुर गांव का संजय कहार का पुत्र राजन कुमार बतलाया जाता है। बता दें कि जब से नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था तभी से अवैध शराब की तस्करी ने जोर पकड़ा हुआ है बीच बीच मे आ रहे पर्व त्योहारों के चलते कारोबार और जोर पकड़ रहा है।
रिपोर्टर