चहकोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी

रामगढ़, कैमूर ।। राजकीयकृत मध्य विद्यालय डहरक में चहकोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ग एक में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता सम्मिलित हुए।विद्यालय परिवार की तरफ से विशेष रूप से पंचायत के मुखिया श्री मनोज राम को आमंत्रित किया गया था साथ ही इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे।बता दें कि सर्व प्रथम सभी अभिभावक का स्वागत तिलक एवं पुष्प अर्पित कर किया गया तथा मीना मंच की बच्चियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा ने अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों को बताया की वर्ग एक में पढ़ने वाले बच्चों के लिए चहकोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत बच्चों को गतिविधि एवम खेल के माध्यम से सिखाने का कार्य किया जा रहा है।विभागीय निर्देशानुसार आज 20 अक्टूबर को अभिभावक के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन  किया जा रहा है ताकि अभिभावक यह जान सके कि विद्यालय में बच्चों को किस प्रकार से शिक्षण कराया जा रहा है ,वहां कौन-कौन से आवश्यक संसाधन उपलब्ध है और किन-किन संसाधनों की आवश्यकता है इन चीजों को भी देखा जाएगा और जहां जरूरत होगी समुदाय के सहयोग से उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ताकि हमारा विद्यालय और बेहतर रूप में स्थापित हो सके।बताते चलें कि प्रधानाध्यापक द्वारा राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा प्रेषित संदेश को प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी अभिभावकों को दिखाया गया।विद्यालय के पूर्व की गतिविधियों, पोषण मेला इत्यादि को भी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया जिसकी लोगों ने काफी प्रशंसा की l

 प्रधानाध्यापक द्वारा सभी उपस्थित माननीय सदस्यों को अभिभावकों को विद्यालय भ्रमण के लिए ले जाया गया साथ ही साथ विद्यालय के पोषण वाटिका तथा वर्ग 1 से 8 तक के वर्ग कक्ष, पुस्तकालय, रसोईघर, बच्चों के लिए प्राप्त एफ एल एन किट इत्यादि को दिखाया गया।साथ ही साथ विद्यालय के दो वर्ग कक्ष को स्मार्ट कक्षा का रूप दिया जा रहा है उसे भी दिखाया गया बताया गया कि आपके गांव के लिए गर्व की बात है कि जो सुविधाएं प्राइवेट स्कूल में मिलती हैं वह सुविधा ग्रामीण बच्चों को मिलने जा रही है।उन्होंने यह भी बताया कि यह तो अभी शुरु हुआ है लेकिन इसके पहले से ही इस विद्यालय में स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर, प्रिंटर, लैपटॉप उपलब्ध है जिसके द्वारा बच्चों को मनोरंजक तरीके से शिक्षण कराया जाता है एवं अन्य कार्यों को संपादित किया जाता है जैसे उनका नवोदय का फॉर्म राष्ट्रीय आय सह मेधा का फॉर्म सिमुलतला आवासीय विद्यालय का फॉर्म मेधा सॉफ्ट विद्यालय स्तर पर ही किया जाता है बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। प्रधानाध्यापक ने अनुरोध किया कि घर पर बच्चों के लिए 1 घंटे का समय जरूर निकालें और उन्हें पढ़ने के लिए बैठाने का काम करें जो आपके बड़े बच्चे है उनके साथ छोटे बच्चों को बैठकर एक साथ पढ़ने के लिए कहें इससे बच्चों को काफी लाभ प्राप्त होगा।इस अवसर पर वर्ग 1 के बच्चों द्वारा गतिविधि करके दिखाया गया बच्चों ने अपने कक्ष में इतना सुंदर आकृति प्रदर्शित किया था जिसे देखकर सभी लोगों ने उनकी काफी प्रशंसा की एवं उनके मनोबल को बढ़ाने का काम किया।पूरा विद्यालय परिवार इस उत्सव के लिए संगोष्ठी को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए विद्यालय के शिक्षक विनय कुमार सुनीता कुमारी, सर्वोत्तम सिंह ,अनिता चौधरी, चंद्रशेखर सिंह ,रविंद्र नाथ सिंह छात्र अजीत कुमार, आर्यन कुमार आफरीन परवीन ,कली कुमारी इत्यादि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट